Logo
धमतरी जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय लुगे मगरलोड में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया था। बच्चों को यूनिफॉर्म, स्पोर्ट्स लोवर, टी शर्ट भी दिया गया है। 

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय लुगे मगरलोड में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजित किया गया था। शिक्षा, पर्यावरण, गौ सेवा के लिए समर्पित शिक्षिका रंजीता तुमनचंद साहू को श्रीफल और साल देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सभी बच्चों को यूनिफॉर्म, स्पोर्ट्स लोवर, टी शर्ट भी दिया गया है।

शिक्षिका रंजीता तुमनचंद साहू ने कहा कि, किसी भी शिक्षक के सम्मान करते हुए उनके स्कूल के सभी विद्यार्थियों को जरूरत की चीजें सम्मान स्वरूप भेंट करना चाहिए। महिला समाज की अध्यक्ष हेमलता हिषिकर ने कहा कि, रंजीता साहू जैसे समर्पित सेवाभावी शिक्षक का सम्मान से हम भी गौरव महसूस कर रहे है।

dhamtri

इसे भी पढ़ें... नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन : बच्चों को परख सर्वे के लिए किया जा रहा है तैयार

ये लोग रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजुला शाह के द्वारा उनके निवास में आयोजित की गई थी। संस्था के सदस्य एवं समाजसेवी सुषमा नंदा का विशेष सहयोग रहा हैं। इस मौके पर कार्यक्रम संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजुला शाह, हेमलता हिषिकर, सुषमा नंदा, मोना शाह, मीनल गोलछा, चंचल लुंकड़, ज्योति लूनिया, संतोष मिनी, शकुन्तला साहू, स्वाति बल्लाल, नलिनी सोनी, शांति दामा, खुशबू, भूपेश शाह एवं अन्य समाजसेवी सदस्य उपस्थित रहे।

jindal steel jindal logo
5379487