जीवानंद हलधर-जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के लिए निर्दलीय रोहित आर्य ने नामांकन फॉर्म खरीदा। वह 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्कों को लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा।
जगदलपुर। 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्के लेकर महापौर प्रत्याशी फॉर्म खरीदने पहुंचा युवक. @BastarDistrict #Chhattisgarh #UrbanBodyElection #Candidate #Mayor pic.twitter.com/lNx6HAWMn4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 25, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित आर्य 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्कों से नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा और सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि, उन्होंने शहर के 48 वार्डों में से हर एक वार्ड से 1-1 रुपये का सहयोग लिया। 1 सिक्का, 1 वोट के नाम से जनता से उसने सहयोग लिया। इक्कठा किए गए इन सिक्कों का वजन 70 किलो बताया जा रहा है। इससे उन्होंने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है।
जगदलपुर। 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्के लेकर महापौर प्रत्याशी फॉर्म खरीदने पहुंचा युवक. @BastarDistrict #Chhattisgarh #UrbanBodyElection #Candidate #Mayor pic.twitter.com/mlwCScHnel
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 25, 2025