Logo
Prabhtej Singh Bhatia: दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Prabhtej Singh Bhatia: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। शनिवार (4 जनवरी) इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख थी, जिसमें एक मात्र आवेदन प्रभतेज सिंह भाटिया की ओर से आया है। ऐसे में प्रभतेज का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि है।

12 जनवरी को होगा औपचारिक ऐलान
शनिवार, 4 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख थी। जिसमें एक मात्र आवेदन प्रभतेज सिंह भाटिया के रूप में किया गया। 12 जनवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में औपचारिक रूप से बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

जैसा कि बताया प्रभतेज सिंह भाटिया के खिलाफ किसी अन्य ने बीसीसीआई के समक्ष आवेदन नहीं किया है। ऐसे में लगभग तय हो चुका है कि प्रभतेज सिंह भाटिया ही बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष होंगे।

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?
प्रभतेज सिंह भाटिया किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रभतेज सिंह छत्तीसगढ़ के समाजसेवी व दिग्गज उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष रह चुके हैं।

क्रिकेट के प्रति पिता-पुत्र गहरा लगाव रखते हैं। इन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रभतेज सिंह का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को बड़ी उपलब्धि
प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) का प्रतिनिधित्व करते हैं। बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति आशिष शेलार की जगह होगी। शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद संभालने के लिए कोषाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।

भाटिया की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि BCCI में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।

भाटिया का कार्यकाल
प्रभतेज सिंह भाटिया अपने पद पर सितंबर 2025 तक बने रह सकते हैं और फिर से चुनाव लड़ने के पात्र होंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है और वे लगातार तीन बार इस पद पर रह सकते हैं। प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड भी होता है।

5379487