Logo
रायगढ़ पुलिस ने तीन कबाड़ गोदामों में छापेमारी कर स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन को किया हैपुलिस को सूचना मिली थी की गोदामों में अवैध रूप से स्क्रैप और खनिज पदार्थों भंडारण हो रहा है। 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में  तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन को जब्त किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी की गोदामों में अवैध रूप से स्क्रैप और खनिज पदार्थों का भंडारण हो रहा है। वहीं पुलिस ने 10 वाहनों से 200 टन कबाड़ को भी कब्जे में लिया है।

दरअसल उड़ीसा रोड स्थित गढ़उमरिया, इंदिरा नगर जोगीडीपा और ग्राम लाखा के कबाड़ गोदामों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने कबाड़ गोदाम में मिले दो प्राइवेट गार्ड को जब्त किया हैं। वहीं इस कबाड़ का धंधा करने वाले का नाम नाजिम  बताया जा रहा है। जूटमिल पुलिस ने 10 वाहनों से 200 टन कबाड़ को कब्जे में लिया। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर कार्यवाही की गई।

इसे भी पढ़ें...खास किस्म के मुर्गे की चोरी : एसपी कार्यालय में बुजुर्ग ने दर्ज कराई शिकायत

jindal steel jindal logo
5379487