दंतेवाड़ा। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर में हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल का हाल बेहाल है। अस्पताल की छत से पानी टपक रहा है और परिसर में पानी भर गया है। इससे मरीज काफी परेशान हैं वहीं स्थिति किसी गंभीर हादसे को भी न्योता देती हुई नजर आ रही है। 

अस्पताल का हाल देखकर भी अब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं पानी टपकने और जलभराव के कारण मरीजों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। अस्पताल के बिस्तर, दवाइयां और बाकी जरूरी सामान भीग गए हैं। हर साल बारिश के बाद सरकारी स्कूलों, भवनों और अस्पताल में पानी भर जाता है। इन भवनों की छत से पानी टपकता है। आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर इन भवनों के भीतर रहने के लिए मजबूर है। 

इसे भी पढ़ें :  युवाओं ने संभाली जिम्मेदारी : 1600 साल पुराने बारसूर गणेश मंदिर की कमान युवाओं ने संभाली

अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट 

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाहबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।