Logo
लोगों को अब गर्मी से राहत मिलेगी, क्योंकि तीन दिनों में प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार तेज गर्मी से अब राहत मिल सकती है। एक या दो दिन से शाम के वक्त कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है। हालांकि बारिश और मौसम में बदलाव सबसे पहले बस्तर की तरफ दिखाई देगा। अगर तेज बारिश और तूफान आया तो चिलचिलाती गर्मी से ज्यादा

राहत मिलने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर में प्री-मानसुन शुरू हो गया है। लेकिन अभी शहरी इलाकों में नहीं पहुंच पाया है। हालांकि शाम के वक्त थोड़ा मौसम में बदलाव देखने को मिल जाता है। अगरे तीन या पांच दिनों में मानसून आप तक पुहंच सकता है। 

किन जिलों में बारिश की संभावना 

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर और बस्तर में शाम के वक्त बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं बिलासपुर, मुगेंली, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बालौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासंमुद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में हल्की-हल्की बारिश होती रहेगी। 

पिछले 24 घंट में कहां पर हुई बारिश

पारा 40 से 45 तक पहुंचने के बाद लोगों का हाल बेहाल था। हालांकि एक या दो दिनों से रात होते-होते मौसम में चेंज नजर आने लगता है। लेकिन दोपहर के वक्त अब भी भीषण गर्मी का असर बना हुआ है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में कवर्धा, मुंगेली, पंडरिया, जगदलपुर और पिथौरा में 10 मिलीमीटर बारीश हुई है। रायपुर में माना की तरफ बारिश देखने को मिली है। 

5379487