रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले सप्ताह तक बदली और बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका की वजह से मौसम में बदलाव हुए हैं। कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है। बुधवार रात राजधानी रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा सहित दुर्ग संभाग के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक लगभग 36 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके चलते तापमान सामान्य से कम हो गया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ का तापमान में अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.7 डिग्री और सबसे कम तापमान 15.7 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है।