Logo
सीएम विष्णुदेव साय रविवार की दोपहर 1:30 दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दोपहर 4:30 बजे वे पहुंचेंगे और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वहीं 23 दिसंबर को वे इन्वेस्टर मीट समिट में हिस्सा लेंगे और निवेशकों से बातचीत करेंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार की दोपहर 1:30 दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दोपहर 4:30 बजे वे पहुंचेंगे और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वहीं 23 दिसंबर को वे इन्वेस्टर मीट समिट में हिस्सा लेंगे और निवेशकों से बातचीत करेंगे। जहां राज्य सरकार बस्तर में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालेगी। यह कार्यक्रम राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री साय बस्तर और नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों में निवेश के संभावनाओं को भी उजागर करेंगे।  

परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में हुए थे शामिल 

उल्लेखनीय है कि, बीते महीने दिल्ली में वे एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। जहां बैठक के बाद छत्तीसगढ़ को 11 हजार करोड़ के विकास कार्यों की मंजूरी मिली थी। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल हुए थे। 

सूरजपुर दौरे पर थे सीएम साय 

सीएम साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर में जनजातीय समाज की गौरवशाली अतीत पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद 11:50 पर सूरजपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

5379487