Logo
छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव में मतदान जारी है। बिलासपुर लोकसभा संसदीय सीट के बिल्हा क्षेत्र के परसदा के मतदान केंद्र में मतदान केंद्र में तैनात मतदानकर्मियों के लिए कचरे वाली गाड़ी में नास्ता और भोजन लाया गया। 

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव में मतदान जारी है। इस दौरान कई बड़े नज़ारे देखे गए लेकिन आज जो नजारा हम आपको दिखाने और बताने जा रहे हैं। वह आपने शायद ही कभी देखा हो। 

जी हां... बिलासपुर लोकसभा संसदीय सीट के बिल्हा क्षेत्र के परसदा के मतदान केंद्र में मतदान केंद्र में तैनात मतदानकर्मियों के लिए कचरे वाली गाड़ी में नास्ता और भोजन लाया गया। यह कोई चूक नहीं बल्कि खुद प्रशासन ने कचरे वाली गाड़ी को उनके लिए भोजन और नास्ता लाने के लिए भेजा था। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

मतदान केंद्र में घुसा सांप 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान ऐसा हुआ है। छत्तीसगढ़ में नागलोक के नाम से मशहूर जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में सुबह 10:30 बजे अचानक कोबरा सांप निकल गया। मतदान केंद्र के बाहर इधर उधर घूमते देख मतदाता डर गए। मतदान केंद्र में साँप निकलने की बात गांव मे आग की तरह फैल गई।
 

5379487