भारत भूषण-खरोरा। खरोरा बलौदाबाजार मार्ग के ग्राम भैसा के पास कर्मा मोड़ पर सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग पेट्रोल पंप के कर्मचारी थे। वे अपने काम से लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं वहीं युवती के ऊपर ट्रक चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है।
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर
वहीं दो दिन पहले एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना पंडरिया थाना क्षेत्र का है।
भयानक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया के नए बस स्टेंड के पास कुकदुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि, कार का सामने का हिस्सा डैमेज हो गया है। वहीं कार सवार लोग भी बुरी तरह से घायल हुए हैं।