Logo
आमदई माइंस में रोजगार को लेकर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। माइंस की सभी वाहनों के लौह अयस्क परिवहन में रोक लगा हुआ है। 

इमरान खान-नारायणपुर। आमदई माइंस में रोजगार को लेकर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में स्थित आमदई प्रभावित पंचायतों के करीब 300 लोग बुधवार से आमदई माइंस के जीरो प्वाइंट पर आंदोलन पर बैठ गए हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने माइंस की सभी वाहनों के लौह अयस्क परिवहन में रोक लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। 

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि, आमदई माइंस में माइनिंग काम शुरू होने से पहले हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने और हर साल बेरोजगार युवाओं की कंपनी में भर्ती करने का वादा निको जायसवाल कंपनी ने किया गया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं कराया है। 

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन 

युवाओं ने कहा कि, रोजगार की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन और कलेक्टर से भी गुहार लगाई गई। लेकिन कंपनी और कलेक्टर ने जल्द भर्ती करने की बात कर अपना पल्ला झाड़ लिया। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
 

5379487