Logo
प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में पांच दिवसीय कार्यशाला का द्वितीय चरण बीआरसी भवन साजा में आयोजित हो रहा है। पहले दिन 33 शिक्षक - शिक्षिकाएं की सहभागिता रही।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के प्रशिक्षण संस्थान डाइट में विकासखंड स्तरीय स्पोकन इंग्लिश का पांच दिवसीय कार्यशाला का द्वितीय चरण बीआरसी भवन साजा में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन डाइट संस्थान क्रे प्राचार्य जे के घृतलहरे के मार्गदर्शन में चल रहा है। इसमें डीआरजी बबीता दास, अपर्णा शर्मा एवं अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन से प्राची ध्रुवे उपस्थित रहे। इसमें प्रथम दिवस 33 शिक्षक- शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।

bemetra

अंग्रेजी की बारीकियों को सीखना अनिवार्य 

प्रथम दिवस कार्यशाला का शुभारंभ बीआरपी सीडब्ल्यूएसएन चंद्रकांत वर्मा के द्वारा माँ शारदे की पूजा -अर्चना कर की गई और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। चंद्रकांत वर्मा ने स्पोकन अंग्रेजी के महत्व बारे में बताया। उन्होने कहा कि, छतीसगढ़ी, हिन्दी के साथ हमें अंग्रेजी की बारीकियों को भी सीखना भी अनिवार्य है। यदि हम अंग्रेजी की नींव को मजबूत बनाना है तो हमारे बोल चाल भाषा में अंग्रेजी को शामिल करना अनिवार्य है। तभी हम सरलता से गतिविधियों के माध्यम से अपने छात्रों तक अंग्रेजी पहुँचा सकते हैं और तभी हमारा स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण सार्थक होगा।

bemetra

अंग्रेजी अखबारों को पढ़े  

29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले कार्यशाला के प्रथम दिवस में डीआरजी अपर्णा शर्मा और बबीता दास ने कक्षा को संख्यावार समूह में बाँटकर गतिविधियाँ कराई। यह कार्यशाला पूरी तरह गैर आवासीय है। बबीता दास ने कहा कि, हमें निरंतर अंग्रेजी सीखने का अभ्यास करते रहना चाहिए। इसके लिए हमें अंग्रेजी अखबारों को पढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। अन्य भाषाओं की तरह इंगलिश को भी बिना संकोच एवं डर के बोलना चाहिए। इसमें अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन से मास्टर ट्रेनर्स प्राची ध्रुवे की सहभागिता रही। यह प्रशिक्षण पूरी तरह गतिविधियों पर आधारित रहा। इसके साथ ही प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों में भी कार्यशाला के प्रति उत्साह नजर आ रहा है।

5379487