Logo
नगरी सिहावा मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

कुलदीप साहू - नगरी। छत्तीसगढ़ के केशकाल घाटी में इन दिनों रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जिसके कारण भारी वाहनों को नगरी सिहावा से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क जर्जर हो गई है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़क के व्यस्त होने के कारण जाम की स्थिति भी बन जाती है। 

दरअसल, रायपुर, ओडिशा - विशाखापट्टनम और आंध्र प्रदेश जाने वाली माल गाड़ियां धमतरी से होकर नगरी सिहावा बोराई मार्ग पर चल रही है। जिसके कारण सड़क की स्थिति काफी ख़राब हो गई है। जगह- जगह बड़े- बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं भारी वाहनों के सड़कों में जाम की स्थिति भी बन जाती है। जिसके चलते सड़क से आवागमन करने वाली छोटी गाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें.....घने कोहरे के साथ बढ़ी ठिठुरन : वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

road is dilapidated
सड़कों में हो गए हैं जगह- जगह गड्ढे

भारी वाहनों के चलते जर्जर हो चुकी है सड़क 

केरेगांव गटासिल्ली घोटगाँव बिरगुड़ी सिहावा का रोड का रिपेरिंग जारी है। लेकिन हैरानी की बात है कि, डमरीकरण पूरा हुआ भी नहीं है और सड़क उखड़ना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि, ख़राब सड़क और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क किनारे के घरों में भर जा रहा है। साथ ही गांव के पेड़- पौधों में भी धुल जम गया है। चारों तरफ धुल का अंबार नजर आ रहा है। जिसके कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

5379487