Logo

Delhi suicide case: दिल्ली के अशोक विहार इलाके में 11 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्चे की मौत से परिजन सदमे में है। मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर बच्चे ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि मैदान में खेलने के दौरान दोस्तों से विवाद होने के बाद बच्चे ने घर में आकर आत्महत्या कर ली, लेकिन परिजनों ने किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है और मौत के वजह जानने की कोशिश कर रही है। 

दरवाजा तोड़ने पर हुआ खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान 11 वर्षीय लक्ष्य के रूप में हुई है, जो अशोक विहार फेज दो में रहता है। वह कक्षा छठीं में पढ़ता था। मृतक के पिता का नाम विनीत है, जो पेशे से अधिवक्ता है और मां टीचर है। सोमवार दोपहर लक्ष्य घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह घर में आया और सीधे अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर होने के बाद लक्ष्य अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में चले गए। उन्होंने देखा कि लक्ष्य का शव दरवाजे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उसे तुंरत विनायक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही मॉडल टाउन थाने में सूचना दी गई थी।

ये भी पढ़ें: Justice Yashwant Verma Cash Row: जहां अधजले नोट मिले, उस एरिया को दिल्ली पुलिस ने किया सील

नया तथ्य आने पर होगी जांच

पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य का खेलते समय बच्चों से कुछ विवाद हो गया था। इसी बात से नाराज होकर उसने घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने भी किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर कोई नया तथ्य सामने आएगा तो जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Barapullah Phase 3: दिल्ली सरकार पूरा नहीं कर पाएगी केजरीवाल का अधूरा काम, 10 साल से पड़ा अधूरा