Logo
Delhi Fire: आज मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटना सामने आई। दिल्ली के शास्त्री नगर और झंडेवालान इलाके में आग लगने की वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

Delhi-NCR Fire: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से जगह-जगह आग लगने की बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं। नोएडा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर के कुछ समय बाद ही दिल्ली के झंडवालान इलाके में भी अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इसके अलावा फरीदाबाद के एक घर में भी आग लग गई, जिसमें परिवार बाल-बाल बच गया। दमकल विभाग ने सभी स्थानों पर पहुंचकर आग पर बुझाने का प्रयास किया।

झंडेवालान इलाके में दोपहर बाद लगी आग
झंडेवालान इलाके में अनारकली बिल्डिंग और डीडीए कॉम्प्लेक्स में आज दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है, लेकिन आसपास के दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। बहरहाल, दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद ही नुकसान की सही पुष्टि हो सकेगी। 

फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि दोपहर 2:27 बजे झंडेवालान एक्सटेंशन इलाके में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद आग बुझाने में कुल 25 दमकल मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

नोएडा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी लगी आग

बता दें कि आज ही कुछ घंटे पहले नोएडा के सेक्टर-18 में मौजूद अट्टा मार्केट में भीषण आग लगी थी। मार्केट के कृष्णा अपर प्लाजा बिल्डिंग में आग लगने के चलते कई लोग अंदर ही फंस गए थे, उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 

शास्त्री नगर में भी आग का कहर
वहीं, दूसरी ओर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क से भी आग लगने की घटना सामने आई है। शास्त्री पार्क इलाके में मछली बाजार के पास पार्किंग एरिया में भीषण आग लगने की वजह से कई वाहन जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

'जलकर राख हुईं चार गाड़ियां'
फायर ऑफिसर मनोज त्यागी ने बताया कि 2:40 बजे सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के पास मछली मार्केट के पीछे आग लग गई है। इसके बाद कुल नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कुल चार गाड़ियां में आग लगी थीं, हालांकि अच्छी बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

फरीदाबाद में घर में लगी आग
दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद से आग लगने की घटना सामने आई है। फरीदाबाद के सेक्टर-56 की दिलीप कॉलोनी में एक घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मकान में आग लग गई। इससे घर में रखे जरूरी डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गए, हालांकि किसी परिजन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचकर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

5379487