Logo

Delhi Crime: बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात सात वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का शक पड़ोसियों पर जताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही बच्ची के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने माता-पिता के साथ स्वरूप नगर में किराये के मकान में रहती थी। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वहीं बच्ची को देख पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस बच्ची को पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पड़ोसियों पर हत्या का शक

इस पूरे मामले की शुरुआती जांच में पड़ोसियों पर हत्या का शक जताया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। हादसे के बाद से उसके माता-पिता सदमे हैं। बच्ची के माता पिता बिहार के रहने वाले हैं और काफी समय से स्वरूप नगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। लोगों ने बताया कि रविवार को बच्ची गली में खेल रही थी और अचानक गायब हो गई। माता-पिता को लगा कि वो अपने दोस्तों के घर गई है लेकिन जब देर शाम तक बच्ची घर वापस नहीं आई, तो उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू की।  

डीसीपी निधिन वाल्सन ने दी जानकारी

इस मामले में बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे पुलिस को बच्ची के बेहोशी हालत में मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि बच्ची का गला कटा हुआ है और वो खून से लथपथ है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

शक की बुनियाद पर तीन पड़ोसियों से पूछताछ 

पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। वहीं शक के आधार पर तीन पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं बच्ची के घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर उनकी बच्ची को इतनी बेरहमी से जान से क्यों मारा गया?

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी... विधानसभा में हिंदू नववर्ष के जश्न पर बोले संदीप दीक्षित