Manish Sisodia Seat to be Jangpura: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) जल्द ही अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी करने जा रही है। इस सूची को लेकर पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक थोड़ी देर में आयोजित होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।  

सूत्रों के अनुसार, पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं और हाल ही में शामिल हुए नए चेहरों को लेकर रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया की पारंपरिक पटपड़गंज सीट इस बार बदल सकती है। जानकारी के अनुसार, पटपड़गंज सीट पर शिक्षक और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को मौका दिया जा सकता है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है।  

नए चेहरों को मिल सकता है मौका

AAP की दूसरी सूची में कई नए चेहरों को प्रमुख सीटों पर मौका देने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर, जबकि जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं, पटेल नगर सीट पर प्रवेश रतन का नाम लगभग तय माना जा रहा है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है AAP, कई मौजूदा विधायकों कटेगा टिकट!

PAC बैठक में होगा आखिरी फैसला

पार्टी की पीएसी बैठक में इन नामों को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा। AAP ने पहले भी नई प्रतिभाओं को मौका देकर राजनीति में बदलाव की पहल की है, और इस बार भी नए चेहरों को प्रमुख सीटों पर मौका मिलने की संभावना है। आम आदमी पार्टी का यह कदम आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति को मजबूत कर सकता है और नए नेताओं को प्रमुख सीटों पर खड़ा करने से पार्टी को फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: संकल्प पत्र बनाने के लिए दिल्लीवासियों का फीडबैक लेगी बीजेपी, हर विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी 14 वैन