Logo
दिल्ली में नए साल पर पंजाबी धमाल होने जा रहा है, जिसमें पंजाब के कई मशहूर गायक हिस्सा लेंगे। खास बात है कि यहां गानों के साथ स्वादिष्ट खाने का भी इंतजाम किया जाएगा। पढ़िये रिपोर्ट...

दिल्ली के लोग 31 जनवरी की रात को साल 2024 को भावुक विदाई देंगे, वहीं नए साल 2025 का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। खास बात है कि दिल्ली में नए साल का सेलिब्रेशन एक जनवरी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि 31 जनवरी तक अलग-अलग दिन म्यूजिक कॉन्सर्ट और फूड फेस्टिवल समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। आज की खबर में हम आपको ऐसे कार्यक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पंजाबी गानों की धुन पर पूरी दिल्ली झूमती नजर आएगी। यही नहीं, पंजाबी म्यूजिक के अलावा पंजाबी फूड फेस्टिवल भी होगा, जहां आप पंजाबी खाने का स्वाद ले सकते हैं। तो देरी किए बिना बताते हैं कि आप कैसे इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं...  

दिलजीत दोसांझ को भूल जाएंगे  

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि उनकी व्यस्तता के चलते लोगों को उनके लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। नए साल पर दिल्ली में बड़ा म्यूजिक धमाल होने जा रहा है। दी बुर्रा प्रोजेक्ट दिल्ली में तीसरा संस्करण लेकर आया है। इसके तहत 11 से 12 जनवरी के पंजाबी गीतों पर धमाल होगा। पहले दिन गैरी संधू, Ghaint Jxtt, सुक्खी और JUSS हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन यानी 12 जनवरी को पंजाब के मशहूर गायक अमरीक विर्क, सिमरन चौधरी, गुरनजर और सोनू ठकराल अपने धमाकेदार गानों से दिल्ली के लोगों को झूमने के लिए मजबूर करेंगे। इसके अलावा भांगड़ा, गिद्दा और ढोल की थाप के अलावा बेस्ट डीजे की म्यूजिक का भी मजा ले सकते हैं।

फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

खास बात है कि पंजाबी धमाल के साथ यहां फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। यहां आप विभिन्न राज्यों के फेमस व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। फूड फेस्टिवल में तड़का लगाने के लिए पंजाबी व्यंजनों की भी लंबी श्रृंखला होगी। तो चलिये आगे बताते हैं कि यह फेस्टिवल कहां होना है और किस तरह से इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ की बढ़ीं मुश्किलें: चंडीगढ़ कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस किया जारी, एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी बदलाव

दी बुर्रा प्रोजेक्ट का फेस्टिवल कहां होगा

इस फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा। इसमें शामिल होने के लिए 799 रुपये की टिकट खरीदनी होगी। आपको टिकट खरीदने के लिए आयोजन स्थल पर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बुक माई शो जैसे प्लेटफार्म से भी टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तुरंत ही टिकट बुक करा लेनी चाहिए क्योंकि देरी की तो टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है, जिसके चलते आप पंजाबी संस्कृति का जादू महसूस नहीं कर पाएंगे।

5379487