Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। स्वाति मालीवाल में शर्म नैतिकता है तो वह इस्तीफा दें। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आज मंगलवार को ही आतिशी के मुख्यमंत्री बनाने के ऐलान पर सवाल उठाए थे। आतिशी के आरोपों के कुछ देर बाद ही आम आदमी पार्टी ने उनसे इस्तीफा मांग लिया।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते एक्शन लिया है। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने 13 मई को अरविंद केजरीवाल के आवास पर सीएम के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही वह बागी बन गईं और लगातार आम आदमी पार्टी को लेकर बयानबाजी कर रही हैं।

स्वाति मालीवाल पर AAP का एक्शन

आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल से इस्तीफा मांगा है। पार्टी ने कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं, उन के अंदर थोड़ी भी शर्म और नैतिकता है तो वह इस्तीफा दे दें। स्वाति मालीवाल पर पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर आप ने एक्शन लिया है।

आतिशी पर की थी टिप्पणी

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आतिशी को सीएम बनाए जाने के ऐलान पर एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिसके परिवार ने अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।

आतिशी का परिवार आतंकी को बचाने के लिए लड़ा- मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखीं। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!

यह भी पढ़ें:- Delhi New CM: दिल्ली की होने वाली नई सीएम आतिशी क्या ईसाई हैं? सरनेम को लेकर हो चुका है बड़ा विवाद