Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के शीशमहल बंगले को लेकर फिरोजशाह रोड़ स्थित निवास के पास दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा सांसदो, विधायकों, पार्षदों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अशोका रोड़ पर एकत्र हुए और वहां से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड़ स्थित निवास के पास तक पहुंचे और नारे लगा कर प्रश्न पूछा, केजरीवाल जवाब दो कि इतना धन कैसे आया, शीशमहल बंगले को कैसे सजाया।
केजरीवाल निवास पर डबल बैरिगेट्स
प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चंदोलिया द्वारा संचालित प्रदर्शन को सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सहरावत, विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, नगर निगम में नेता विपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत एवं राजकुमार आनंद, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल सहित वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। सचदेवा ने बताया कि फिरोजशाह रोड पर अरविंद केजरीवाल के निवास के पास पुलिस ने डबल बैरिगेट्स और भारी पुलिस फोर्स लगा कर निवास में घुसने से रोका।
'शीश महल भ्रष्टाचार का प्रतीक'
पुलिस ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और संसद मार्ग थाने ले गई जहां से कुछ देर बाद चेतावनी दे कर छोड़ दिया। सचदेवा ने कहा कि हम पहले दिन से इस बात को कह रहे हैं कि यह शीशमहल बंगला जनता की करोड़ों रुपये की गाढ़ी कमाई के गबन का नतीजा है और भ्रष्टाचार का प्रतीक है, क्योंकि हमने कभी नहीं सुना है कि सोने का कमोड होता है।
'आम आदमी के घर सोने का टॉयलेट'
उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को पीडब्ल्यूडी द्वारा मकान दिया गया था तब पीडब्लूडी ने इन्वेंटरी में सिर्फ़ एक पेज में ही सारे सामानों का लेखा जोखा बनाया था लेकिन जब इनसे मकान वापस लिया गया है तो आठ पेज भी इन्वेंटरी बनाने को कम पड़ गए हैं। यहां प्रदर्शन में सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली की जानता आज केजरीवाल को ढूंढ रही है ताकि उनसे सोने के टॉयलेट सीट का हिसाब मांग सके। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो खुद को आम आदमी कहते हैं उनके घर में सोने का टॉयलेट सीट का लगना काफी हैरान करने वाला है।
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में कोई भी मकान अगर नियम के खिलाफ बनता है तो तुरंत तोड़ने का नोटिस दे दिया जाता है जबकि केजरीवाल ने अपना शीशमहल नियमों को ताक पर रखकर बनाया है। सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि शीशमहल घोटाले की चर्चा दिल्ली भर में जन जन से करेंगे ताकि अरविंद केजरीवाल की असलियत का पता दिल्लीवालों को लग सके।
शीश महल बनवाने में भ्रष्टाचार- कैलाश गहलोत
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वे नेता जो मेरे ईडी और सीबीआई के डर से भाजपा में शामिल होने की बात कह रहे हैं वे एक भी केस मेरे खिलाफ दिखा दें। अब साफ है कि शीशमहल को बनवाने में भ्रष्टाचार किया गया है, पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इसकी चर्चा है और इसका हिसाब अरविंद केजरीवाल को देना पड़ेगा। वहीं, नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बताएं कि वह मथुरा रोड स्थित आवास में रह रही है या शीशमहल में रहती है।
ये भी पढ़ें:- स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला: बोलीं- 'गुंडा विभव कुमार को मिल रहे बड़े इनाम, सीएम मान सिर्फ रबर स्टाम्प'