Logo
आम आदमी पार्टी ने आज वॉशिंग मशीन कैंपेन लॉन्च किया। गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज ने वॉशिंग मशीन का लाइव डेमो दिखाकर बीजेपी पर तंस कसा है। देखिये वीडियो...

आम आदमी पार्टी ने आज वॉशिंग मशीन कैंपेन लॉन्च किया। आप मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय ने वॉशिंग मशीन का लाइव डेमो दिखाकर बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बीजेपी की वॉशिंग मशीन का डेमो दिखाएंगे ताकि लोगों को बीजेपी की सच्चाई का पता चल सके।

इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए कई चरणों में प्रचार किया। पहले चरण में 'जेल का जवाब वोट से' डोर टू डोर कैंपेन चलाया था। दूसरे चरण में 'जेल का जवाब वोट से' संकल्प अभियान शुरू किया। इसके बाद रोड शो करके बीजेपी की सच्चाई रखी थी और इसके बाद अलग-अलग समाज के लोगों से संवाद चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सबके बीच आज हमने वॉशिंग मशीन कैंपेन लॉन्च किया है।

वॉशिंग मशीन में काला जादू

उन्होंने कहा कि आज आपके सामने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे हैं कि यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के इस दावे की क्या सच्चाई है, वॉशिंग मशीन का काला जादू क्या है, यह आप इस वॉशिंग मशीन के डेमो को देखकर समझ पाएंगे।

उन्होंने कहा कि चार लोकसभा सीटों पर आप प्रत्याशी चुनाव लड़ रह हैं और इन सभी क्षेत्रों में बीजेपी की वॉशिंग मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा। बीजेपी 220 सीटों तक सिमट जाएगी आप नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन अब तक के चुनावों का रुझान देखते हुए लगता है कि बीजेपी को 200 से 220 सीट ही मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले ही घबरा चुकी थी, यही कारण था कि चुनाव के वक्त भी विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार निश्चित हो चुकी है।

5379487