Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव की तैयारी में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और दिल्ली वालों से बड़ी अपील की है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में जो सबसे गरीब तबका है। सरकार उनको राशन देने के लिए एक पूरी व्यवस्था बनाती है। हर गरीब के पास राशन कार्ड होता है। जिसके जरिए गरीब को राशन मिलता है। चाहे केंद्र सरकार हो या दिल्ली गरीबों को राशन के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा इसलिए करती है, क्योंकि खानें पर सबका अधिकार है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए, जो रात को भूखा सोए। इसके लिए सरकार गरीबों को राशन का व्यवस्था करती है।

घर-घर राशन पहुंचाने वाले मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा 

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि इस देश का हर राशन कार्ड होल्डर ये भी जानता है कि ये चार किलो राशन लेने में कितनी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने का राशन जब गरीब आदमी लेने राशन की दुकान पर जाता है तो पहले राशन की दुकान बंद मिलती है। कई बार चक्कर काटने के बाद राशन की दुकान तो खुली मिलती है, लेकिन वहां पर लंबी लाइन लगी रहती है। काफी समय बाद जब राशन लेने वाले व्यक्ति का नंबर आता है तो उनके साथ राशन की दुकान वाला व्यक्ति बदतमीजी करता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि दुकानदार कहता है कि आज राशन खत्म है कल आना। कई बार राशन कम मिलता है। आतिशी ने कहा हम सब ने देखा है कि जब भी कोई राशन की दुकान वाले के खिलाफ करता है तो उन एक्टिविस्ट पर हमले होते हैं। उनके पीछे गुंडे छोड़ दिए जाते हैं। राशन की दुकान किसी माफिया से कम नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें:- किसानों के दिल्ली मार्च से पहले गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने घर-घर राशन पहुंचाने की योजना बनाई। सरकार ने ये योजना इसलिए बनाई की जिससे एक गरीब व्यक्ति को बिना किसी समस्या के उनके राशन को सम्मान को उनके घर पर पहुंचाया जाए। लेकिन केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार की कोई भी योजना बर्दाश्त नहीं होती है। जो दिल्ली वालों की जिंदगी को और बेहतर बनाती हो। उन्होंने कहा कि 2018 में घर-घर राशन पहुंचाने वाली स्कीम दिल्ली कैबिनेट में पास हुई। इसके बाद 2021 में ये स्कीम नोटिफाई हुई। लेकिन आज तक उपराज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार ने दिल्ली में इस स्कीम को लागू नहीं होने दिया। आम आदमी पार्टी के तमाम कोशिश के बाद भी आज भी दिल्ली वालों को राशन की दुकान पर धक्के खाने पड़ते हैं। 

आतिशी ने दिल्ली के लोगों से की अपील 

आतिशी ने कहा कि इसी योजना को आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने लागू किया। इस योजना के माध्यम से 17 लाख लाभार्थियों को उनके घर में राशन पहुंचेगा। आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहती हूं कि अगले महीने लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा, इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। अगर दिल्ली के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें घर-घर राशन मिले तो इस बार लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट दें। जिससे दिल्ली के लोगों की आवाज भी संसद तक पहुंचे और आम आदमी पार्टी दिल्ली के हक के लिए लड़ सके।