AAP Candidate Sanjeev Arora: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में हार के बाद एक नई चाल चल दी है। केजरीवाल विधानसभा से बाहर हुआ, तो उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी लग रही है। पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पंजाब से सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अरविंद केजरीवाल सांसद संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा जा सकते हैं।

आप जीती तो खाली होगी राज्यसभा सांसद की सीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली चुनाव में आप के साथ केजरीवाल की हार के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं। अब जब पंजाब की एक सीट लुधियाना पश्चिम पर उपचुनाव कराने की बात सामने आई, तो आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बना दिया। इस चुनाव में अगर संजीव अरोड़ा की जीत होती है, तो वह विधानसभा चले जाएंगे और एक राज्यसभा की सीट खाली हो जाएगी। ऐसे में इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि इस सीट को केजरीवाल अपने पास रख सकते हैं।

कैसे खाली हुई यह सीट?

बताते चलें कि पिछले महीने आप के तत्कालीन विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का निधन हो गया था। गोगी की उनके लाइसेंसी हथियार से गलती से गोली चली और उन्हें लग गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। इस कारण से यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर अब उप चुनाव कराया जा रहा है। आप द्वारा संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे मैदान में उतारने के लिए वह पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं। अरोड़ा ने एक्स पर किए अपने ट्वीट में लिखा कि अपने गृहनगर से गहराई से जुड़े लोगों के रूप में लोगों की समर्पण और ईमानदारी के साथ सेवा करूंगा।

ये भी पढ़ें:- Kejriwal News: तिहाड़ में सुब्रत रॉय रोजाना 2-3 लड़कियों से मिलते, केजरीवाल ने नहीं लिया एक्शन, पूर्व जेल अधीक्षक का खुलासा