Logo
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिस पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई होगी।

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस और उनके बीच विवाद बढ़ता जा रही है। जहां दिल्ली पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी बीच AAP नेता ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिस पर आज सुनवाई होनी है।

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम हमला किया और कोर्ट से घोषित भगोड़े अपराधी को फरार करवाने में मदद की है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी की लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में छापेमारी कर रही है। हालांकि, विधायक ने दावा किया है कि वह कहीं भागे नहीं है, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में है।

ये ही नहीं बुधवार को विधायक ने दावा किया था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह कहीं भागे नहीं है और अपने क्षेत्र में है। पुलिस जिस आरोपी को पकड़ने आई थी, वो कोर्ट से जमानत पर बाहर है। इसके कागज दिल्ली पुलिस को भी दिखाए थे। लेकिन,  पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस तरह का कोई ईमेल या पत्र नहीं मिला है।

ये भी पढ़ेंHaryana Weather Today: हरियाणा में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 18 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

कोर्ट से भगोड़ा घोषित है आरोपी शावेज खान

खबरों की मानें, तो विधायक अमानतुल्लाह खान जिस अपराधी शावेज खान को बचा रहे थे और दावा कर रहे थे कि वो जमानत पर बाहर है। उस आरोपी को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम उसे 10 फरवरी को जामिया इलाके में पकड़ने पहुंची थी। लेकिन, उस समय अमानतुल्लाह और उनके कुछ समर्थक मौके पर पहुंच गए और क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला कर दिया था और पुलिस के कब्जे से आरोपी को छुड़वा कर फरार करवा दिया था। 

ये भी पढ़ें- PM मोदी की अमेरिका यात्रा: खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, White House में आज ट्रम्प से होगी बातचीत

5379487