AAP MLA Vinay Mishra: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनय मिश्रा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया है। विनय मिश्रा दिल्ली विधानसभा में द्वारका विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। मिश्रा ने कहा कि वे केजरीवाल सरकार की मुफ्त पानी की योजना को सफल बनाने के लिए जिम्मेदार हैं और दिल्ली के हर नागरिक को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे।
10 लाख रुपये लेने का है आरोप
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में विनय मिश्रा पर एक महिला ने 10 लाख रुपये लेने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि मिश्रा ने उससे नगर निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे लेकिन न तो टिकट मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
सोमनाथ भारती के बाद विनय मिश्रा
इससे पहले आप विधायक सोमनाथ भारती दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहे थे। भारती ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि आप सरकार दिल्ली में मुफ्त पानी की योजना चला रही है। केजरीवाल सरकार का दावा है कि इस योजना से दिल्ली के लोगों को काफी फायदा हुआ है। विनय मिश्रा ने भी इस योजना को जारी रखने का वादा किया है और कहा है कि वे दिल्ली के हर नागरिक को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में कल से नहीं आएगा पानी, दिल्ली जल बोर्ड ने कहा- व्यवस्था कर लें