Delhi Assembly Election: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते आप विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने पिछले साढ़े चार साल में किए हुए कामों का रिपोर्ट कार्ड देंगे।
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कर रहे हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की है। इस योजना के तहत सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जाएगी। आप का कहना है कि इन बैठकों में पार्टी विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछले साढ़े चार साल में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड सौपेंगे।
ऑटो रिक्शा चालकों के लिए ऑटो संवाद' करेगी आप
आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बूथ मैपिंग करेगी। इसके अलावा ऑटोरिक्शा चालकों का समर्थन लेने के लिए अगले हफ्ते से एक 'ऑटो संवाद' अभियान भी शुरू करेगी।
आप के लिए अहम है दिल्ली विधानसभा चुनाव
आम आदमी पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव काफी अहम है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप के कई दिग्गज नेता शराब नीति घोटाले में जेल जा चुके हैं। खुद दिल्ली के सीएम भी तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं मनीष सिसोदिया भी हाल ही में जेल से बाहर आएं है। सिसोदिया दिल्ली की जनता का भरोसा पाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने में जुट गए हैं।
10 साल से दिल्ली पर राज कर रही आम आदमी पार्टी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में साल 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे। केजरीवाल को 70 में से 60 सीटें मिली थी। वहीं बीजेपी के हाथ केवल आठ सीट ही लगी थी। आम आदमी पार्टी दिल्ली में पिछले 10 सालों से राज कर रही है और आपका कहना है कि एक बार फिर सत्ता में आएगी। इसी को लेकर मनीष सिसोदिया ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और आप कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।