Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में तेजी लाने के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी ने इस सूची में अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के पंजाब और दिल्ली के दिग्गज नेताओं के नाम सूची में हैं। दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कई दिग्गज मंत्री दिल्ली चुनाव के प्रचार में अपना दम दिखाएंगे।
केजरीवाल की पत्नी का भी नाम
आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का नाम है, और सबसे आखिरी में 40वें नंबर पर पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा का नाम है। इसके अलावा केजरीवाल की पत्नी का नाम भी 9वें नंबर पर शामिल किया गया है। पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्री भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल का नाम नहीं है। पार्टी के प्रमुख नेताओं में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा, को लिस्ट में शामिल किया गया है।
बिना टिकट वाले नेताओं का भी नाम शामिल
आम आदमी पार्टी ने 40 नेताओं की स्टार प्रचारक लिस्ट में उन नेताओं का नाम भी शामिल किया है, जिन्हें इस बार टिकट भी नहीं दिया गया है। इसमें दिलीप पांडेय, गुलाब सिंह, रामनिवास गोयल और ऋतुराज गोविंद का भी नाम शामिल है।
कांग्रेस जारी कर चुकी स्टार प्रचारकों की लिस्ट
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, देवेंद्र यादव, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। हालांकि पार्टी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह नहीं दी गई है।
बीजेपी ने 15 जनवरी को जारी की थी लिस्ट
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने आप और कांग्रेस से पहले ही 15 जनवरी को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत पार्टी के कुल 40 नेताओं को शामिल किया गया था।
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होने वाले हैं, जिसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को भूपेंद्र हुड्डा पर भरोसा नहीं?: दिल्ली चुनाव की स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर, उदयभान पर भी गिरी गाज