Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल जिल्ली की बादली विधानसभा पहुंची। इस दौरान लोगों ने उन्हें नल सा आ रहे गंदे पानी की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि इसी पानी से नहाते हैं, कपड़े और बर्तन धोते हैं। इस पानी के कारण लोग बीमार रहते हैं। इस दौरान उन्होंने एक महिला से पानी हाथ में लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'ये दिल्ली सरकार की नई नीति है कि घर-घर बीयर पहुंचाओ।
'1+1 फ्री स्कीम के बाद नल से घर तक शराब'
पहले 1+1 फ्री थी और अब घर-घर बीयर नल द्वारा पहुंचाई जा रही है। ये दिल्ली सरकार की नई स्कीम है। वहीं उन्होंने अपन वीडियो के अंत में केजरीवाल की नल से पानी पीने वाली वीडियो शेयर की। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने 'नल से शुद्ध और मीठा पानी पिया है, इस दौरान किसी ने कहा कि दिल्ली के नलों में साफ पानी 24 घंटे आता है।'
दिल्ली के दारूबाज़ों में ख़ुशी की लहर है। पहले शराब 1+1 मिलने के बाद अब @ArvindKejriwal जी सीधा नल से शराब जैसा पानी सप्लाई कर रहे हैं। इस बियर जैसे दिखने वाले पानी को पीकर आप सीधा अस्पताल पहुँचेंगे.. चिंता मत कीजिए, वो भी तो वर्ल्ड क्लास बना ही दिये हैं (सोशल मीडिया पर)… pic.twitter.com/TY4HYhOP6L
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 20, 2025
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'दिल्ली के दारूबाजों में खुशी की लहर है। पहले 1 बोतल शराब खरीदने पर 1 बोतल फ्री मिलती थी और अब अरविंद केजरीवाल सीधा नल से शराब जैसा पानी दे रहे हैं। इस पानी को पीकर सीधा अस्पताल पहुंच जाएंगे। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए लिखा कि 'सोशल मीडिया पर दिल्ली के अस्पतालों को वर्ल्ड क्लास अस्पताल बना दिया गया है।'
ये भी पढ़ें: भाजपा ने पेश की उम्मीदवारों की क्राइम कुंडली, जानें किस पर कौन सा केस दर्ज
अरविंद केजरीवाल को बताया चुनावी हिंदू
चुनावी हिंदू केजरीवाल जी के मन में मंदिर और भगवान का कितना सम्मान है इस वीडियो में देखें।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 20, 2025
मंदिर के साथ में सीवर-नाली खुले हुए हैं। इतनी गंदगी करके रखी है। ये सिर्फ़ एक जगह का हाल नहीं है, पूरी दिल्ली में जगह जगह ये हाल है।
ये बेहद शर्मनाक है… pic.twitter.com/EiWFehAea9
इसके बाद स्वाति मालीवाल एक मंदिर के पास पहुंचीं, जहां मंदिर के आसपास गटर खुले पड़े थे। स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो के कैप्शन अरविंद केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' बताते हुए लिखा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल जी मंदिर और भगवान का कितना सम्मान करते हैं। मंदिर के पास में सीवर और नाली खुले हुए हैं। ये सिर्फ एक जगह का हाल नहीं है बल्कि पूरी दिल्ली में जगह-जगह का यही हाल है, जो बेहद शर्मनाक है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना, उदित राज बोले- दलित विरोधी केजरीवाल को वोट मत देना