Logo
Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले पर सियासत गरम गई है। इसको लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ABVP Workers Protest in Delhi: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार का मामला 20 फरवरी को सामने आया था। तब से लेकर इस मामले पर सियासत चल रही है। आज 5 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली में बंग भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग है कि सीएम ममता को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही, संदेशखाली मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 

कार्यकर्ताओं ने सीएम ममता पर लगाए गंभीर आरोप 

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं मानवता को झकझोर देने वाली हैं। टीएमसी का नेतृत्व आरोपियों को बचाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने दबाव बढ़ने के कारण शाहजहां शेख को पार्टी से निकाला और कोर्ट के आदेश के बाद ही इस आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई थी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि सीएम ने हमेशा से ऐसे मामलों पर राजनीति की दृष्टि से ही फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। 

6 मार्च को पीड़ित महिलाओं से मिल सकते हैं पीएम

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस घटना के सामने आने के कारण सियासत तेज हो गई है। ममता बनर्जी जहां संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को बीजेपी का एजेंडा बता रही थीं, वहीं बवाल मचने पर बयान दिया था कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले हर आरोपी की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- गिरफ्तारी के बाद भी 'अकड़' में दिखा संदेशखाली का शाहजहां

इस राजनीति के इतर पीएम नरेंद्र मोदी भी 6 मार्च को संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करने वाले हैं। दरअसल पीएम मोदी की 6 मार्च को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक रैली को संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रैली में संदेशखाली की विक्टिम महिलाएं भी शामिल होंगी।

CH Govt hbm ad

Latest news

5379487