New Delhi Railway Station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद जहां चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था, वहीं रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) में तैनात एक महिला सिपाही ने अपनी निष्ठा और समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस महिला सिपाही की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने छोटे बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी निभाती नजर आ रही हैं।
ड्यूटी के साथ मातृत्व का परिचय
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) में तैनात रीना नाम की महिला सिपाही की तस्वीर ने लोगों को भावुक कर दिया है। तस्वीर में रीना अपने बच्चे को गोद में लिए हुए रेलवे स्टेशन पर तैनात दिख रही हैं। शनिवार रात हुए हादसे के बाद जब रेलवे स्टेशन पर स्थिति गंभीर बनी हुई थी, तब रीना ने अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए स्टेशन पर तैनात रहीं।
वीडियो वायरल, लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर रीना की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने रीना के समर्पण को देखते हुए लिखा कि यह असली नारी शक्ति का प्रतीक है। एक यूजर ने लिखा कि आज की सबसे सुंदर वीडियो। नारी शक्ति को प्रणाम है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जितनी कर्तव्य निष्ठा से महिला RPF कर्मी अपनी ड्यूटी निभा रही हैं, उतनी ही निष्ठा से अगर रेलवे प्रशासन ने अपना काम किया होता, तो यह हादसा न हुआ होता।
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां लोग महिला सिपाही की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं रेलवे प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अगर रेलवे प्रबंधन पहले से ही भीड़ नियंत्रण के लिए बेहतर इंतजाम करता, तो यह हादसा नहीं होता।
ये भी पढ़ें:- NDLS Stampede: 7 साल की बेटी के सिर में घुसी लोहे की रॉड, एंबुलेंस नहीं मिली, पिता ने कहा- मुआवजा न्याय नहीं
रेलवे सुरक्षा बल का बयान
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रीना की प्रतिबद्धता वाकई प्रशंसनीय है। हम अपने सभी कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत को सलाम करते हैं। इस तरह के समर्पित कर्मी रेलवे के लिए गर्व की बात हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि रेलवे भीड़ नियंत्रण के लिए नए उपायों पर काम कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के दावे
रेलवे प्रशासन का कहना है कि भगदड़ के बाद स्टेशनों पर सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और भीड़ नियंत्रण के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित निगरानी प्रणाली लागू करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही महिला सिपाही रीना का यह समर्पण इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। चाहे मातृत्व हो या देश की सेवा, वे दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त