Logo
Delhi Fire: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की जगदंबा मार्केट में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। 

Delhi Fire: बीती देर रात दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की जगदंबा मार्केट में आग लगने की खबर से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फल की दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे वो आग फैलती चली गई। लगभग दर्जन भर दुकानें उसकी चपेट में आ गईं और आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। दमकल की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे दिल्ली की सुल्तानपुरी इलाके की जगदंबा मार्केट की एक फल की दुकान में आग लग गई। लगभग दर्जन भर अस्थाई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। लाखों का माल जल गया है। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग लगने के कारणों  के बारे में भी नहीं पता चल सका है। इसके लिए पुलिस दुकानदारों और आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आईसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन दुकानों में आग कैसे लगी। 

ये भी पढ़ें: किराड़ी के हनुमान मंदिर में लगी भीषण आग: पुजारी की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

क्या बोले दमकल विभाग के अधिकारी

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें राल लगभग 1.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक के बाद एक आट दमकल की गाड़ियां मौके पर आईं और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आग की खबर सुनकर मची अफरातफरी

आग की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आगल की खबर सुनकर इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। आग बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और दुकानों से आग की लपटें उठने लगी थीं। इन दुकानों में रखे लाखों रुपए के फल और अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये आग लगने की पहली घटना नहीं है। इस जगह पर तीन साल में चार बार आग लग चुकी है। हर बार उन्हें लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई इलाके के घर में लगी भीषण आग: दूसरी मंजिल से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

5379487