Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट दिया है। अब खबर आ रही है कि ओवैसी की पार्टी की तरफ से शाहरुख पठान को टिकट दिया जा सकता है। हालांकि पार्टी ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है। AIMIM पार्टी के दिल्ली प्रमुख शोएब जमाई ने दिल्ली दंगों के पोस्टर बॉय शाहरुख पठान के परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है।

बता दें कि इस बार AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है। शाहरुख पठान को दिल्ली दंगों के दौरान हथियार लहराते देखा गया था और उसने भीड़ में अचानक से पुलिसकर्मी पर बंदूक तान दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अभी भी तिहाड़ जेल में बंद है। शाहरुख से पहले AIMIM दिल्ली दंगों के एक बड़े आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दे चुकी है।

AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने की थी मुलाकात

दो दिन पहले AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमाई ने दिल्ली में शाहरुख पठान की मां से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीर भी साझा की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पिछले दिनों उन्होंने जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मुलाकात की। दिल्ली मजलिस (AIMIM) को एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी तौर पर सहायता के सिलसिले में बातचीत की है।

जमई ने आगे लिखा कि दिल्ली में इंसाफ की मुहिम में उनका यह छोटा सा कदम उन परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना किसी ट्रायल के जेल में बंद हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शाहरुख की मां का कहना है कि केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और वह इस बात को भूल नहीं पाएंगे। साथ ही शोएब जमई ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं।

शाहरुख को टिकट देने की हो रही चर्चा

ओवैसी की पार्टी द्वारा शाहरुख पठान को टिकट देने की चर्चा उस समय और भी तेज हो गई, जब एक टीवी चैनल से बातचीत में दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई ने शाहरुख को टिकट मिलने की चर्चा को खारिज किए बिना कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन सीलमपुर को एक मजबूत उम्मीदवार की जरूरत है, क्योंकि 'आप' और कांग्रेस के नेताओं ने अपना पाला बदल लिया है।

हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी की, लेकिन इस पर आखिरी फैसला हाईकमान का ही होगा। जमई ने कहा कि सीलमपुर से AIMIM जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा, वह एक मजबूत उम्मीदवार होगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, मुस्तफाबाद सीट से लड़ेंगे चुनाव