TS-01 First Delhi Metro Train: दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन TS-01 ने दिसंबर 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद अपनी यात्रा शुरू की। इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत का प्रतीक माना गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार, TS-01 ट्रेन, जो दिल्ली की पहली रैपिड ट्रांजिट सिस्टम गाड़ी है, ने राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक यात्री सेवाओं के 22 साल पूरे कर लिए हैं।
TS-01: दिल्ली मेट्रो का 22 वर्षीय गौरव
TS-01 ने शुरुआत में 4 कोच के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसे 2014 में 6 कोच और 2023 में 8 कोच तक बढ़ा दिया गया। इस ट्रेन ने अब तक 27 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी की है, 5.4 करोड़ यात्रियों को सफर करवाया है और 23 लाख डोर ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
तकनीकी और पर्यावरणीय योगदान
दक्षिण कोरिया की MRM कंसोर्टियम द्वारा निर्मित इस ट्रेन को कोलकाता के जरिए दिल्ली तक लाया गया। इसके उन्नत प्रणोदन प्रणाली ने न केवल सुचारू संचालन सुनिश्चित किया है बल्कि पुनर्योजित ब्रेकिंग के माध्यम से लगभग 40 फीसदी ऊर्जा बचत भी की है। TS-01 का MDBF (Mean Distance Between Failures) 84,000 किलोमीटर है, जो 40,000 किलोमीटर की अनुबंधीय जरूरत से कहीं ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा जाने वालों के लिए लाइफलाइन बनी रेल सेवा
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में लगातार सुधार
DMRC ने TS-01 को दो बड़े अपग्रेड दिए हैं। हाल ही में इसे मिड-लाइफ रिफर्बिशमेंट से गुजारा गया है, जिसमें मॉडर्न सिक्योरिटी एंड पैसेंजर एमेनिटीज जोड़ी गई हैं। इनमें रियल-टाइम रूट मैप, सीसीटीवी , सुरक्षा वीडियो, इमरजेंसी अलार्म, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग आउटलेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, नई फायर डिटेक्शन प्रणाली और ताजगी भरे इंटीरियर और एक्सटीरियर पेंटिंग ने यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाया है।
DMRC CELEBRATES 22 YEARS OF PASSENGER OPERATIONS WITH LEGACY TRAIN ‘TS-01’
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 25, 2024
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) today celebrated its 22nd anniversary of the commencement of its passenger operations. It was on 24th December, 2002 that the first Delhi Metro train, TS-01, was… pic.twitter.com/RG2RgUmBcH
दिल्ली-एनसीआर के लिए भरोसेमंद परिवहन का प्रतीक
22 सालों में TS-01 ने अपनी रिलायबिलिटी एंड डूरबिलिटी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का भरोसा जीता है। यह न केवल मेट्रो प्रणाली की तकनीकी श्रेष्ठता का उदाहरण है, बल्कि आने वाले समय में सार्वजनिक परिवहन की संभावनाओं को भी दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: मुरथल का ढाबा बना हवाई अड्डा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दो एयरप्लेन तैयार, टिकट की कीमत महज 200 रुपये