Arvind Kejriwal News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय जुबानी जंग छिड़ी हुई है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'आप के पाप' की पहली कड़ी सामने रखी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर CAG रिपोर्ट और हेल्थ से जुड़े घोटाले को लेकर हमला बोला है।
अजय माकन ने की 'आप के पाप' की पहली कड़ी रिलीज
अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आज हम आपके सामने 'आप के पाप' की पहली कड़ी रख रहे हैं। ये एक ऐसी सीरीज है, जो आगे तक चलेगी। मैं आप सबको याद दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंदर एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए ही अपनी पार्टी बनाई थी। पार्टी को इसलिए बनाया गया था कि वो भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे और उस समय वे सीएजी की रिपोर्ट्स के आधार पर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते थे। चाहे 2जी की बात रही हो, चाहे सीडब्ल्यूजी की बात रही हो, सबका आधार सीएजी रिपोर्ट थी और इसके अलावा कोई आधार नहीं था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में महिला वोटर्स पर खास नजर, जानिए किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट?
14 सीएजी रिपोर्ट्स नहीं की गईं पेश
इस वक्त 14 सीएजी रिपोर्ट्स हैं, जिन पर अरविंद केजरीवाल की सरकार पर एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। एलजी साहेब ने कहा कि अरविंद केजरीवाल रिपोर्ट्स पेश नहीं कर रहे और केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब ऐसा करने से रोक रहे हैं। हालांकि अगर रिपोर्ट पेश होती हैं, तो केजरीवाल एक्सपोज होंगे, तो आज हम केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि भ्रष्टाचार से भरे हुए पन्ने हैं। उनमें से एक है हेल्थ का पन्ना, जिसमें मैंने पाया कि अरविंद केजरीवाल पर हेल्थ डिपार्टमेंट में 382 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है।'
अस्पतालों की क्या है हालत
उन्होंने आगे कहा कि सीएजी ने दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में जाकर देखा और रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां की क्या स्थिति है। दिल्ली के 9 ऐसे अस्पताल हैं, जहां Bed occupancy rates 101% से 190% हैं क्योंकि एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज हो रहा है। दिल्ली में 7 ऐसे अस्पताल हैं, जहां 109 फीसदी से 169 फीसदी तक बेड ऑक्यूपेंसी है। 16 ऐसे अस्पताल हैं, जहां पर ऐसे ही हालात हैं।
भाजपा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की
इससे पहले भाजपा भी दिल्ली सरकार से सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने के लिए कह चुकी है। हालांकि ऐसा न करने पर भाजपा नेताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में अब तक दो सुनवाई हो चुकी हैं और हाईकोर्ट ने दिल्ली भाजपा की इस याचिका के मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। इसको लेकर सीएजी की 14 रिपोर्ट्स भी पेश की जा चुकी हैं लकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने इन रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर नहीं रखा। इस पर विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इन रिपोर्ट्स में केजरीवाल के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा है, जो केजरीवाल सबके सामने पेश नहीं करना चाहते हैं।