आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके बाद भी पुलिस दावा कर रही है कि खान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जब से AAP नेता पर FIR हुई है, तब से उनका फोन स्विच ऑफ है और उन्हें छिपाने में कई लोग उनकी मदद कर रहे हैं।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस को धमकाने और वांटड अपराधी को भगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आप नेता पर आरोप है कि जब 10 फरवरी को पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम जामिया नगर में शावेज नाम के वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची तो अमानतुल्लाह खान भी अपने लोगों के पास पहुंच गए थे और उन्होंने पुलिस की टीम को धमकाया था और कहा था कि यहां से चुपचाप निकल जाओ, वरना एक आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे। यहां से जिंदा निकलना भारी पड़ जाएगा। उन्होंने शावेज को मौके से भगा दिया था। इसके बाद पुलिस ने विधायक पर FIR दर्ज कर ली थी।
ये भी पढ़ें- यह इलाका हमारा है, जिंदा निकलना भारी पड़ेगा....अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी देकर भगाया था वांटेड बदमाश शावेज
अमानतुल्लाह खान का नहीं मिल रहा सुराग
पुलिस की मानें, तो अब तक दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है। लेकिन, पुलिस जहां भी रेड मार रही है, वहां पुलिस को अमानतुल्लाह खान का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।