दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में टीम ने एक और ड्रग्स तस्कर को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ लांगी (37) के रूप में हुई है और उसके पास से 258 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली, यूपी और राजस्थान में रेड जारी, इस वजह से नहीं हो पा रही गिरफ्तारी!
दरअसल, डीसीपी क्राइम ब्रांच अपूर्वा गुप्ता ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एएनटीएफ की टीमें दिल्ली में सक्रीय ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में टीम को आउटर दिल्ली के इलाके में हेरोइन की तस्करी करने वाले के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद एसीपी अनिल शर्मा के सुपरविजन में एसआई विशन और अन्यों की टीम ने मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जाल बिछाया और लांगी को स्कूटी के साथ दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि जब आरोपी की स्कूटी की तलाशी ली गई तो उससे करीब 258 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी पर पहले से ही स्नैचिंग और चोरी के 7 मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले स्नैचर था, लेकिन ज्यादा पैसे नहीं कमा रहा था। इसलिए उसने कम समय में ज्यादा रुपये कमाने की ठान ली। जिसके लिए उसने हेरोइन की तस्करी करना शुरू किया। फिलहाल, पुलिस आरोपी के अन्य साथियों को भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- 1984 सिख दंगा केस: पिता-पुत्र की हत्या के मामले में सज्जन कुमार दोषी करार, कोर्ट 18 Feb को सुनाएगी सजा