Delhi Elections 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसबा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों से अपील कर रही हैं कि वे उन्हें वोट देकर विजयी बनाएं, ताकि वे उनके लिए काम कर सकें। हालांकि इससे पहले आंदोलनकारी अन्ना हजारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को कैसे नेता को वोट देना चाहिए। 

नई दिल्ली से भारतीय लिबरल पार्टी के उम्मीदवार ने अन्ना हजारे से की मुलाकात

बता दें कि भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ. मुनीश कुमार रायजादा अन्ना हजारे से मिलने रालेगण सिद्धि गए। इस दौरान अन्ना हजारे ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि वे अच्छे विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को वोट दें। ऐसे लोगों को वोट दें, जो देश के लिए बलिदान दे सकें और अपमान भी सह सकें। 

वीडियो में क्या बोले अन्ना हजारे

दरअसल, आम आदमी पार्टी के गठन से पहले तक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंदोलनकारी और समाज सेवक अन्ना हजारे के साथ दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे। हालांकि आंदोलन खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल राजनीति में उतरकर दिल्ली की सत्ता में बैठ गए। अब अरविंद केजरीवाल के गुरू अन्ना हजारे ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे स्वच्छ विचारों और चरित्र वालों को वोट देकर दिल्ली की सत्ता में लाएं। जो सत्य के रास्ते पर चलता हो, त्याग कर सके और अपमान भी सह सके। मतदान प्रक्रिया में ये पहलू नहीं होना चाहिए कि मैं पीता हूं और इससे दूसरों को पीने में सुविधा होगी।' उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर देश बचाना है, तो किसी को बलिदान देना होगा।