Logo
गाजियाबाद में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

Ghaziabad: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम निवासी करन चौधरी की मनन धाम रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में चार लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। 

वीडियो बनाकर किया सुसाइड

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक के भाई दीपक ने बताया कि उनके भाई का शव मनन धाम रेलवे फाटक के पास से मिला है और उनके भाई ने आत्महत्या की है। दीपक ने बताया कि उनके भाई करन के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जिसमें करन ने अपनी मौत के लिए एक पूनम नाम की एक लड़की को जिम्मेदार ठहराया है।  इसके साथ ही करन ने वीडियो में पूनम के अलावा आर्या, मोहित और सोनू पर भी उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि युवक को छह साल से परेशान किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया। इससे पहले ऐसा ही एक मामला बेंगलुर से सामने आया था। जिसमें इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले अतुल ने करीब 90 मिनट का एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।

पुलिस ने शुरू की जांच

मृतक के भाई दीपक की शिकायत पर पुलिस ने पूनम सहित बाकी और तीनों लोगों को खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक ने सुसाइड की है या फिर किसी हादसे का शिकार हुआ है। फिलहाल, जांच की जा रही है।

 ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: निकिता सिंघानिया ने पिछले महीने 5 हजार देकर बुक कराया था कमरा, केवल एक ही दिन पीजी में रुक पाई

5379487