Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस सर्दी के मौसम में पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 400 के पार पहुंचा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के विश्लेषण के मुताबिक, दो खास वजहों से AQI में अचानक वृद्धि हुई है। पहला कारण पहाड़ों में ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी है, जिससे दिल्ली का तापमान गिरा और धुंध तैयार हुआ है। दूसरी वजह धीमी हवा है, जिसने प्रदूषण को दिल्ली में रोके रखा।
आज से हवा की गति में सुधार की उम्मीद
गोपाल राय ने बताया कि आज से हवा की गति में सुधार की संभावना है, जिससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आ सकती है। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार को 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। तापमान में यह मामूली वृद्धि भी प्रदूषण को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकती है।
#WATCH | On air pollution in the national capital, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "In this winter season, the Air Quality Index has crossed 400 for the first time in the last two days in Delhi. IMD's analysis states two reasons for the sudden rise in AQI in Delhi… pic.twitter.com/rPVdFVNh8X
— ANI (@ANI) November 14, 2024
GRAP III फिलहाल नहीं होगा लागू
मंत्री ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM की बैठक में फैसला लिया गया है कि अभी के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP के तहत III लेवल के प्रतिबंध लागू नहीं किए जाएंगे। अधिकारियों का मानना है कि हवा की गति में सुधार के चलते प्रदूषण स्तर में कमी आ सकती है, इसलिए अभी कड़े प्रतिबंधों की जरूरत नहीं है।
हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरी सावधानियां बरतें, खासकर बुजुर्ग, बच्चे और सांस के रोग से पीड़ित लोग प्रदूषण के प्रभाव से बचाव करें। GRAP में वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण कार्य पर रोक, उद्योगों पर प्रतिबंध, और स्कूलों को बंद करना शामिल होता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, आज 10 से ज्यादा इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI