Logo
IIT Delhi Recruitment: आईआईटी दिल्ली में अंग्रेजी लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के सात पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी है, साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

IIT Delhi Recruitment: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि वो सरकारी नौकरी करे। अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ने अंग्रेजी लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के 7 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

आईआईटी दिल्ली के अंग्रेजी लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए अंतिम आवेदन तिथि 26 नवंबर 2024 रखी गई है। आईआईटी दिल्ली द्वारा निकाली गई इस भर्ती से सात पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए 4 पद अनरिजर्व्ड (UR) कैटेगरी, 1 पद ओबीसी, 1 पद एसटी और 1 पद ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित किया गया है। 

क्या चाहिए योग्यता
आवेदकों के पास अंग्रेजी या संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी अनिवार्य है। एम.ए. अंग्रेजी या संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए। यानी इस कैटेगरी के लिए पीएचडी में 60 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए जनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए 45 वर्ष तक की आयु सीमा तय की गई है।

ये भी पढ़ें: डीयू में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखना होगा ध्यान

वहीं ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट देकर 48 वर्ष की गई है। एसटी आवेदकों को आयु सीमा में 05 साल की छूट मिलेगी, इसके तहत 50 साल की उम्र तक के लोग अंग्रेजी लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मिलेगी 75 हजार की सैलेरी
आईआईटी दिल्ली के अनुसार उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जाएगा। साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपए प्रति माह सैलेरी दी जाएगी। साथ ही 27 फीसदी एचआरए का प्रावधान है।

5379487