DDCA Election: 13, 14 और 15 दिसंबर को डीडीसीए (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन) के चुनाव होने वाले हैं, जिसकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब तक 129 लोगों ने अलग-अलग पदों पर नामांकन कर दिया है। अध्यक्ष पद के लिए रोहन जेटली या संगीता जेटली प्रत्याशी होंगे। वहीं विरोधी गुट की तरफ से कीर्ति आजाद का नाम तय है। 

अध्यक्ष और सचिव पद के लिए इन लोगों ने किया नामांकन

डीडीसीए के अध्यक्ष पद के लिए तीन बड़े नाम बड़े नाम सामने आए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली और उनकी पत्नी संगीता जेटली ने नामांकन किया है। साथ ही विरोधी गुट की तरफ से पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी के लोकसभा सांसद कीर्ति आजाद ने भी नामांकन किया है। साकेत बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने सचिव पद के लिए नामांकन किया है। डीडीसीए के पूर्व सचिव विनोद तिहारा ने एक बार फिर सचिव पद के लिए नामांकन दिया है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Cyber Crime: लालच में पड़कर किया स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश, ठगों ने लगाया 47 लाख का चूना

उपाध्यक्ष पद पर इन लोगों ने किया नामांकन

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना की बेटी शिखा कुमार और डीडीसीए के मौजूदा संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने उपाध्यक्ष पद और कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन किया है। इसके साथ ही संजय भारद्वाज ने भी उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। वहीं वर्तमान में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (बीसीडी) के अध्यक्ष एडवोकेट सूर्य प्रकाश खत्री ने डीडीसीए सचिव, कोषाध्यक्ष और निदेशक पदों के लिए नामांकन किया है। 

वर्तमान समय में कोषाध्यक्ष पवन गुलाटी ने उपाध्यक्ष पद के साथ ही संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष दो अन्य पदों के लिए नामांकन किया है। बता दें कि पवन गुलाटी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर के मामा हैं।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले AAP का बुजुर्गों को तोहफा: 80 हजार को और मिलेगी पेंशन, तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 

डीडीसीए के अलग-अलग पदों पर नामांकन हो चुका है। अब वोटों के आधार के गणित के आधार पर गौतम गंभीर ग्रुप, रोहन जेटली ग्रुप, सीके खन्ना ग्रुप और विनोद तिहारा ग्रुप मिलकर डिसीजन लेंगे और अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे। बाकी के प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले लेंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है।

कहा जा रहा है कि सीके खन्ना ग्रुप, गौतम गंभीर ग्रुप और विनोद तिहरा ग्रुप की तरफ से रोहन जेटली या संगीता जेटली को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया जाएगा। वहीं विरोधी गुट से टीएमसी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का नाम पहले से ही तय है। कीर्ति आजाद को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के एडवोकेट का समर्थन मिला हुआ है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार