Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पिछले कई महीनों से तैयारी में जुटी हुई है। हालांकि, अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज यानी गुरुवार को AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। 

जानकारी के मुताबिक, आज आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक होगी। इसमें आप के दिग्गज नेता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हालांकि, अभी इस पर आप की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। खबरों की मानें, तो पीएसी की बैठक में आगामी चुनावों को लेकर बनाई गई रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। 

काम के आधार पर मिलेगा टिकट 

बता दें कि हाल में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि सभी कार्यकर्ता ये मानकर चलें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर केजरीवाल चुनाव लड़ रहा है। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को गारंटी देते हुए कहा था कि मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं कि इन चुनावों में टिकट परिवार के सदस्य या भाई-भतीजावाद के आधार पर नहीं बल्कि काम के आधार पर दिया जाएगा। केजरीवाल ने ये भी कहा था कि टिकट केवल उस ही व्यक्ति को मिलेगा, जिसने काम अच्छा काम किया है और जिसकी जनता के बीच छवि अच्छी है।

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर होना है विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्ली में अगले साल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। दिल्ली में साल 2013 से अब तक आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली के पूर्व सीएम फिर से दिल्ली की सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं और जेल से बाहर आने के बाद से ही पार्टी की छवि सुधारने में लगे हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- जिसने केजरीवाल को दिया धोखा, उसे किसी पार्टी ने नहीं दिया बड़ा मौका...इन दिग्गज नेताओं ने अब तक छोड़ी AAP