Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया है। हालांकि, राजधानी के 10 इलाकों में आज भी एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है, जो प्रदूषण की गंभीर श्रेणी है। ऐसे में सवाल है कि दिल्ली के लोग कब तक इस जहरीली हवा में सांस लेते रहेंगे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण की मानें, तो 24 घंटे का औसत एक्यूआई जो रोजाना शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है, बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 419 था और मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 444 दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार को एक्यूआई "गंभीर प्लस" श्रेणी में पहुंच गया था और 500 के आंकड़ों को छूने वाला था। तीन दिन बाद दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। ऐसे में कहा जा सकता है दिल्ली की हवा में सुधार हो रहा है। लेकिन, तेज हवा न चलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के के लोगों को अगले कई दिनों तक इस दमघोंटू हवा को झेलना पड़ेगा।
ये भी पढें-Delhi Pollution: दिल्ली के लोगों को पॉल्यूशन से मामूली राहत, 500 से घटकर 422 पर पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली के इन इलाकों में आज इतना है AQI
-आनंद विहार में AQI 409
-अलीपुर में AQI 413
-अशोक विहार में AQI 418
-बवाना में AQI 423
-करणी सिंह शूटिंग रेंज में AQI 373
-द्वारका में AQI 408
-आईजीआई में AQI 377
-आईटीओ में AQI 361
-जहांगीरपुरी में AQI 439
-मंदिर मार्ग में AQI 371
-मुंडका में AQI 419
-नजफगढ़ में AQI 373
-नरेला में AQI 401
-पंजाबी बाग में AQI 411
-पटपड़गंज में AQI 388
-ओखला में AQI 383
-आरके पुरम में AQI 394
-द्वारका में AQI 370
-नेहरू नगर में AQI 410
- शादीपुर में AQI 413
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वहीं मौसम विभाग की मानें, तो राजधानी इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात बुधवार की रात दर्ज की गई है। बीती रात को तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पूरे दिन आसमान साफ रहेगा। हालांकि, शाम और रात तक स्मॉग और हल्का कोहरा फिर से लौटने की संभावना है। वहीं हवा की गति सुबह 2 से 4 किमी प्रति घंटा और बाद में 8 से10 किमी प्रति घंटा के बीच रहेगी। वहीं आज कुछ समय के लिए हवा शांत रहेगी।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाए दिल्ली-एनसीआर के लोग, हरियाणा में आज साफ रहेगा मौसम