Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव को करीब आता देख आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और ऐलान कर दिया है। केजरीवाल दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से पैसे दिए जाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की जनता से इसका वादा किया है।
'दिल्ली को बना दिया क्राइम कैपिटल'
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने खासकर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है। बीजेपी को दिल्ली के लोगों से कोई मतलब नहीं है, लेकिन 'आप' दिल्ली की जनता के लिए काम कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्ले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग दिल्ली से नफरत करते हैं। इसलिए ही बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में वापस नहीं आ पा रही है।
'RWA को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसा देगी सरकार'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी सरकार फिर से सत्ता में वापस आती है, तो दिल्ली में जितने भी आरडब्ल्यूए हैं, उनके लिए अपने-अपने इलाकों में सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ मापदंड तय किए जाएंगे, कि किस आरडब्ल्यूए को कितने पैसे दिए जाएंगे। इससे लोगों के बेसिक सुरक्षा मिलेगी और वह सुरक्षित महसूस करेंगे।
'पुलिस का रिप्लेसमेंट नहीं है सिक्योरिटी गार्ड'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति के लिए एरिया और परिवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए मापदंड तय किए जाएंगे। इसका मकसद केवल लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड पुलिस का रिप्लेसमेंट नहीं हो सकता है, वह सिर्फ बेसिक सुरक्षा प्रदान करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिससे अपराधियों को पकड़ना आसान हो जाता है। अब इसी कड़ी में वह आरडब्ल्यूए को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसे भी मुहैया करवायेंगे।