Arvind Kejriwal: दिल्ली में इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। आम आदमी पार्टी से कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी प्रचार मे जुटे हैं। इसी बीच आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को ही अपने पाले में करने की कोशिश की है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी समर्थकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से की अपील
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों के बारे में कहा कि 'कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात एक कट्टर भाजपा समर्थक से हुई। भाजपा समर्थक ने मुझसे कहा कि अगर आप चुनाव हार गए तो क्या होगा? मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि अगर मैं हार गया, तो आपका क्या होगा? मैंनें उनसे कहा कि भाजपा में रहना या भाजपा छोड़ना आपका निर्णय है लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।'
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी
भाजपा को समर्थन करें लेकिन वोट 'आप' को दें
समर्थक ने कहा कि दिल्ली में अब अच्छे स्कूल हैं और अच्छे अध्यापक भी हैं, मेरे बच्चे भी दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। इसके बाद मैंने कहा कि अगर मैं चुनाव हार गया तो फिर से दिल्ली की हालत खराब हो जाएगी। मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बसों में मुफ्त सफर, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं जैसी सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी और आपको हर महीने लगभग 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसलिए भाजपा और आम आदमी पार्टी सब भूल जाइए, बस अपने परिवार के बारे में सोचिए। इसके बाद उस भाजपा समर्थक ने कहा कि मैं आपको वोट दूंगा लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। इसलिए मैं आप लोगों से भी अपील करता हूं कि आप भले ही भाजपा को समर्थन दें लेकिन वोट हमें दें।
'भाजपा चुनाव जीत गई तो...'
इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान को एक्स पर पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'भाजपा समर्थकों के लिए अरविंद केजरीवाल का संदेश, अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी हार गई, तो आपकी सभी मुफ्त सुविधाएं खत्म हो जाएंगी। गलती से भी भाजपा चुनाव जीत गई, तो आपको हर महीने 2500 रुपए की चपत लगेगी, इसलिए इस बार झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को वोट दें।'
क्या बोले दिल्ली के लोग
वहीं इस मामले में दिल्ली के लोगों का कहना है कि 'मतदान करना हमारा अधिकार है और ये वोट हमप किसे देना चाहते हैं और किसे नहीं, ये भी हमारा ही निर्णय होगा। हम किसी भी लालच या बातों में आकर अपने वोट को व्यर्थ कहीं जाने देंगे। सोच समझकर सही उम्मीदवार को वोट देंगे क्योंकि वो उम्मीदवार पांच सालों के लिए हमारे क्षेत्र का विधायक होगा और वही हमारे इलाके के काम कराएगा। ऐसे में सभी लोगों को सोच समझकर ऐसे इंसान को वोट देना चाहिए, जो हमारी परेशानियों को समझकर हमारे लिए काम कर सके।'
ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ PIL खारिज, मनीष सिसोदिया के परिवार को बंगला सबलेट करने का था आरोप