Delhi Police arrest Bangladeshi citizens: सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने 28 जनवरी 2025 को राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक सर्च अभियान के दौरान तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये नागरिक भारतीय पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे थे। पुलिस ने इनसे दो इंडियन पासपोर्ट, दो बांग्लादेशी पासपोर्ट और 5 आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए, जिनका इस्तेमाल अवैध रूप से यात्रा करने और मतदान करने के लिए किया जा रहा था।
फर्जी वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल नगर निगम चुनावों में मतदान करने के लिए किया गया था। पुलिस ने यह पुष्टि की कि जोहरा खातून (स्वीटी सरकार और ब्यूटी हवलदार के नाम से भी जानी जाती हैं) ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड का उपयोग करके चुनाव में हिस्सा लिया था।
जोहरा खातून की गिरफ्तारी और खुलासा
दिल्ली पुलिस के डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान जोहरा खातून और सैयदा अख्तर पर संदेह हुआ, जो एक किराए के मकान में रह रहे थे और उनके पास एक नाबालिग बेटा भी था। पूछताछ के दौरान जोहरा ने पुलिस को पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड दिखाए, लेकिन जब इन दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि ये सभी फर्जी थे।
#WATCH | Delhi: DCP Central M Harshvardhan says, "In the special campaign being run in the Central District, so far action has been taken against 21 Bangladeshi citizens living illegally in India. Deportation action has been taken against 18 and 3 have been arrested. Two FIRs… pic.twitter.com/WL7t8BTyWV
— ANI (@ANI) February 1, 2025
किस तरह से फर्जी दस्तावेज बनाए गए
जोहरा खातून ने पूछताछ में बताया कि उसने 20 साल पहले भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था। अक्टूबर 2020 में उसने भारतीय पासपोर्ट बनवाया, जिसका नाम स्वीटी सरकार था। इसके साथ ही उसने अपना पता छतरपुर एनक्लेव का दिया था। इसके अलावा उसने आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी फर्जी तरीके से बनवाए थे। जोहरा एक ट्रैवल कंसल्टेंट के तौर पर काम करती थी और उसकी बेटी का पासपोर्ट सितंबर 2024 में बना था।
गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई
पुलिस ने जोहरा खातून, सैयद अख्तर और उनके बेटे को हिरासत में लेकर डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि इन बांग्लादेशी नागरिकों का देश में अवैध रूप से निवास करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकता था। इसके अलावा, पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बरामद किए गए फर्जी दस्तावेजों की जांच जारी रखी है।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने बढ़ाया दिल्ली के इन अस्पतालों को बजट, AIIMS को मिलेंगे सबसे ज्यादा रुपए
दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी किया है, जिसे दिल्ली के एलजी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। पुलिस ने पहले ही बताया था कि इस अभियान के दौरान वे कई और संदिग्ध गतिविधियों और अवैध निवासियों की जांच करेंगे। दिल्ली पुलिस का यह अभियान अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है, जिससे आने वाले समय में राजधानी में अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के उल्लंघन में नंबर वन रहा उत्तर जिला, दिल्ली में 5901 मामले दर्ज, 98 फीसदी मामलों का निपटारा