Arvind Kejriwal on Wrong Water Bills: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं, उन्हें फिलहाल भरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर चुनाव के बाद उनकी सरकार बनती है, तो ऐसे सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे।  

हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी

केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध करवा रही है। इससे लगभग 12 लाख से अधिक परिवारों के पानी के बिल शून्य आते हैं। लेकिन, जब मैं जेल गया, तो इन लोगों ने पीछे से कुछ गड़बड़ी की, जिससे हजारों-लाखों रुपए के गलत पानी के बिल आने लगे। यह लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।  

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के लोग किसी भी बात से दुखी या परेशान हों, यह हमें बर्दाश्त नहीं। मैं आज सार्वजनिक मंच से फिर से कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके पानी के बिल गलत हैं, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन गलत बिलों को माफ करवा देंगे। यह मेरी दिल्लीवासियों को गारंटी है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- 'आपदा दिल्ली में नहीं है, बल्कि भाजपा में, लोगों को गालियां देने का किया काम'

दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है- केजरीवाल

केजरीवाल ने आप सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों के साथ खड़ी है। गलत बिलों को लेकर लोगों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। केजरीवाल के इस ऐलान को चुनाव से पहले एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग ने घोषित किया दिल्ली चुनाव का विनर, बताया सभी 70 सीटों का डिटेल