Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुलेआम नई दिल्ली में वोट खरीद रहे हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने का दावा किया है।

'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। इसके आगे उन्होंने दिल्ली की जनता से सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या वह लोग ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेंगे।

बीजेपी का सीएम चेहरा कौन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछली बार बीजेपी बिना किसी सीएम चेहरे के मैदान में उतरी थी और उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कहा जा रहा था कि इस बार बीजेपी दिल्ली में एक बड़े सीएम चेहरे के साथ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतरेगी। जिसके लिए बीजेपी के पास मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जैसे कई दिग्गज नेता हैं, जिन्हें पार्टी चुनाव में दिल्ली का सीएम चेहरा बना सकती है। लेकिन अब 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने वाली है।

हालांकि इसकी पुष्टि बीजेपी पार्टी की ओर से ही की जाएगी। बता दें कि अभी तक बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई भी लिस्ट जारी नहीं की है और न ही किसी नेता का सीएम चेहरे के रूप में ऐलान किया है। पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि केजरीवाल के खिलाफ सीएम चेहरे का ऐलान करने से बीजेपी को चुनाव में फायदा हो सकता है।

आतिशी ने लगाए प्रवेश वर्मा पर आरोप

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज यानी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रवेश वर्मा पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को 1100 रुपए कैश बांटे जा रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में लोगों की वोटर आईडी देखकर बीजेपी पैसे बांट रही है। सीएम आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप लगाया और दिल्ली पुलिस व ईडी-सीबीआई से उनके घर छापा मारने की अपील की है। पैसे बांटने को लेकर इस मामले पर आतिशी ने प्रवेश वर्मा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी की है।

प्रवेश वर्मा का AAP पर पलटवार

आतिशी और आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पिता ने 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके द्वारा वह गरीबों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले से ही ऐसा करते आ रहे हैं। गुजरात में जब दो भूकंप आए थे, तो उन्होंने वहां पर दो गांवों का निर्माण कराया था और 2000 से ज्यादा मकान भी बनाए थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने ओडिशा में चार गांव बसाए थे। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: CM आतिशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहती है कांग्रेस नेता अलका लांबा, सामने आई बड़ी वजह