Arvind Kejriwal Convoy: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए। इन चुनावों में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की। दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई। वहीं इन चुनावों में प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बुरी तरह हराया। हार के लगभग एक महीने बाद अरविंद केजरीवाल मन की शांति के लिए अपनी पत्नी के साथ विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे। इस दौरान उनका काफिला देख विपक्ष और उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उन पर निशाना साधा है।
पत्नी संग विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे केजरीवाल
बता दें कि मंगलवार रात अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। यहां से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव के धम्म धजा विपश्यना केंद्र में रहेंगे। इस जगह पर वे 10 दिन रहेंगे। वीआईपी कल्चर की खिलाफत करने वाले केजरीवाल जब इतने बड़े काफिले के साथ पंजाब पहुंचे, तो उनका काफिला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर भाजपा और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ट्रंप से भी बड़ा काफिला लेकर घूम रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, अब सिर्फ चालान ही नहीं... होगी FIR, पढ़ें नया फरमान
हमलावर हुईं स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'पंजाब की जनता ने केजरीवाल को इतना प्यार दिया फिर भी उन्हें वहां डर लगता है। वीआईपी कल्चर की खिलाफत करने वाले केजरीवाल खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा काफिला लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने पंजाब जैसे महान सूबे को ऐश-ओ-आराम का साधन निकालने का जरिया बना लिया है।' बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
भाजपा ने कहा भ्रष्ट
अरविंद केजरीवाल के काफिले को लेकर दिल्ली भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि 'दिल्ली वालों ने केजरीवाल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया, इशके बावजूद भी उनके मन से सत्ता का मोह खत्म नहीं हो रहा है। खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल अब सत्ता में भी नहीं हैं और फिर भी पंजाब में इतने बड़े काफिले के साथ VIP ट्रीटमेंट ले रहे हैं। ये कैसा आम आदमी है जिसके शौक खत्म ही नहीं हो रहे।'
ये भी पढ़ें:- यमुना सफाई को लेकर अभियान तेज: झुग्गीवासियों को सता रहा बुलडोजर एक्शन का डर, खुद हटाने लगे अपनी झुग्गियां