Logo
ऑटो ड्राइवर ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर लंच पर आमंत्रित किया था। इसी कड़ी में आज अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता संग ऑटो ड्राइवर के घर पर लंच करने के लिए पहुंचे।

Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की जीत का एक अहम हिस्सा दिल्ली के ऑटो चालक हैं। साल 2013 में हुए चुनावों में भी केजरीवाल की जीत में ऑटो वालों का बड़ा हाथ रहा था। ऑटो के पीछे तस्वीरें लगाने से लेकर पब्लिसिटी तक ऐस जबरदस्त प्रचार हुआ कि दिल्ली की गद्दी केजरीवाल को मिल गई। कहीं न कहीं केजरीवाल एक बार वही रणनीति अपना रहे हैं। बता दें कि बीते गुजरात विधानसभा चुनावों में भी अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर पर खाना खाने पहुंचे थे।

ऑटो से राजनीतिक सफर तय करना चाह रहे केजरीवाल!

2025 में होने वाले चुनावों को लेकर भी केजरीवाल ऑटो से ही जीत तक का सफर करना चाह रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनता तक पहुंच रहे हैं। कल उन्होंने इसी कड़ी में ऑटो ड्राइवरों को चाय पर आमंत्रित किया था। इसी बीच एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को अपने घर पर खाने पर आमंत्रित किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ न्यू कोंडली इलाके में ऑटो ड्राइवर के घर खाने पर पहुंचे। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में AAP के बार काउंसिल उपाध्यक्ष की डिग्री पर उठे सवाल, CBI करेगी जांच

मनीष सिसोदिया संग केजरीवाल ने शेयर की तस्वीर

बीते कल अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ऑटो के पीछे पोस्टर चिपकाते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में केजरीवाल ने लिखा था कि 'ये बहुत पुरानी तस्वीर है। जब आम आदमी पार्टी की नई-नई शुरुआत हुई थी। मैंने और मनीष ने खुद एक-एक ऑटो के पीछे पोस्टर चिपकाए थे। तब से ही ऑटो वालों ने हर बार हमारा खूब साथ दिया है।' 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वार: 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' पोस्टर चर्चा में, AAP ने पेश किया नया अंदाज

ऑटो ड्राइवरों के साथ चाय पर की चर्चा

इसके बाद उन्होंने अपने घर पर आए सभी ऑटो ड्राइवरों से बातचीत करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। इसके कैप्शन में लिखा कि 'आज मैंने ऑटो चालक भाइयों को पर चाय के लिए अपने घर पर बुलाया और उनके साथ खुलकर ढेर सारी बातें कीं। उनका सुख दुख बांटा और ऑटो चालकों से मेरा गहरा और पुराना रिश्ता है। समय चाहे कैसा भी रहा हो, हम लोगों (ऑटो ड्राइवर और केजरीवाल) ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। ऑटो ड्राइवरों के जीवन की चुनौतियां और मेहनत मेरे लिए प्रेरणादायी रही है। हमने हमेशा उनके लिए काम किया है और आगे भी उनके लिए काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बदली सिसोदिया की सीट तो BJP ने कर दिया अपनी जीत का ऐलान, जारी किया ये पोस्टर

5379487